UP Police Constable Recruitment 2026: 32679 पदों पर भर्ती
![]() |
| UP Police Constable Recruitment 2026 |
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने UP Police Constable recruitment 2026 के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है इस भर्ती के अंतर्गत 32679 पदों पर जो भी योग्य उम्मीदवार है उनकी नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है जिन्होंने किसी भी बोर्ड से 12वीं पास करी है और वह पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं।
UP Police Constable भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसम्बर 2025 से शुरू हो गई थी जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। जो भी UP Police Constable के लिए इच्छुक उम्मीदवार है वह समय रहते आवेदन कर ले क्योंकि 30 जनवरी 2026 के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:
UP Police Constable भर्ती के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई है
ऑनलाइन आवेदन - 31 दिसम्बर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 जनवरी 2026
परीक्षा तिथि: जल्द ही घोषित की जा सकती है
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2026
Admit Card: परीक्षा से पहले ही
जो भी UP Police Constable भर्ती के लिए उम्मीदवार है वह समय समय पर यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहे।
UP Police Constable Recruitment के लिए आवेदन शुल्क:
यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क नीचे दिया गया है:
General / OBC / EWS / - 500 रुपए
SC / ST - 400 रुपए
भुगतान करने के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट या फिर इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भी कर सकते हों।
आयु सीमा:
न्यूनतम आयु - 18 वर्ष
अधिकतम आयु (पुरुष) - 25 वर्ष
अधिकतम आयु (महिला) - 28 वर्ष
अधिकतम आयु पुरुष (SC, ST, OBC) - 30 वर्ष
अधिकतम आयु महिला (SC, ST, OBC) - 33 वर्ष
आयु गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
कुल रिक्तियां (Total Vacancies):
श्रेणियों के अनुसार पदों का विवरण
श्रेणीl पदों की संख्या
OBC 8,818
SC 6,857
ST 647
EWS 3,264
General 13,093
Total 32,679
शैक्षिक योग्यता :
UP Police Constable भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (Intermediate) पास होना अनिवार्य है। अगर आप भी इसके लिए योग्यता रखते है तो आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते है।
UP Police Constable 2026 शारीरिक मानक परीक्षा (PST):
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
श्रेणी ऊंचाई सीना
OBC / SC/ General 168 CM 79–84 CM
ST 160 CM 77–82 CM
महिला उम्मीदवारों के लिए
श्रेणी ऊंचाई न्यूनतम वज़न
UR / OBC / SC 152 CM 40 KG
ST 147 CM 40 KG
चयन प्रक्रिया:
UP Police Constable भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा (PST) , शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) उम्मीदवारों के जरूरी दस्तावेज और मेडिकल टेस्ट के आधार पर करा जायेगा।
UP Police Constable Online Form 2026 आवेदन कैसे करें?
जो भी उम्मीदवार UP Police Constable भर्ती में आवेदन करना चाहते है वह सबसे पहले UP Police की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए उसके बाद UP POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2026 पर क्लिक करें फिर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। उसके बाद आवेदन का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
निष्कर्ष (Conclusion):
अगर आप भी 12वीं पास है तो आप भी UP Police Constable Recruitment 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं। युवाओं के लिए यह बहुत शानदार अवसर है। समय रहते आवेदन करे और परीक्षा तैयारी शुरू कर दे।

0 Comments